लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तमिलनाडु में सनातन धर्म को लेकर एक बार फिर से घमासान मचता दिखाई दे रहा है।

इस बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधिन ने सनातन धर्म को लेकर भड़काऊ बयान दिया है।

उदयनिधि चेन्नई में 'सनातन उन्मूलन सम्मलेन' नाम के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने बयान दिया।

उदयनिधि ने कहा कि सनातन डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह है। इसे ख़त्म करना होगा।

उदयनिधि के इस बयान के बाद भाजपा भड़क उठी। बीजेपी की तरफ से सुधांशु त्रिवेदी ने पीसी करते हुए सवाल दागे।

त्रिवेदी ने यह भी पूछा कि क्या उदयनिधि के बयान से इंडिया अलायंस के दल और नेता सहमत है?

राजद नेता ने भी उदयनिधि के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उनसे माफ़ी की मांग की है।

वही कांग्रेस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने उदयनिधि के बयान पर किसी तरह की बड़ी टिप्पणी नहीं की है।