इस दिन की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी,रोम में एक पादरी थे जिनका नाम संत वैलेंटाइन था। वे दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने में विश्वास रखते थे।
रोम के राजा क्लॉडियस को पादरी की ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी, रोम के राजा का मानना था कि प्रेम और विवाह से पुरूषों की बुद्धि और उनकी शक्ति पर प्रभाव पड़ता है।
संत वैलेंटाइन ने रोम के लोगों को प्रेम और विवाह के प्रति प्रेरित किया ताकि प्यार को बढ़ावा मिल सके।
इस बात से क्रोधित होकर राजा ने पादरी संत वैलंटाइन को '14 फरवरी, 269' ईसा पूर्व में फांसी पर चढ़ा दिया।
उस दिन से हर साल इस दिन को प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।
संत वैलेंटाइन ने अपनी मौत के दौरान अपनी आंखों को जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को अपनी आंखों को दान कर दीं और उन्होंने एक पत्र में लिखा 'तुम्हारा वैलेंटाइन'।
इस दिन आप अपने प्यार का इजहार करके अपने पार्टनर को खूबसूरत तोहफे दे कर खुश कर सकतें हैं।
अपने दिल में प्यार की दीप जलाए हर उस शख्स को इस दिन का इंतजार बेसब्री से होता है, जो किसी से मन ही मन किसी को दिल दे बैठे होते हैं।