Red Section Separator

Makar Sankranti 2024

अब से बस कुछ ही दिनों बाद यानी की 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार है। हिंदू धर्म में इस दिन का बड़ा महत्व है।

इस दिन  बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव हर घर में तिल के लड्डू बनाए जाते हैं और सूर्य देव सहित भगवान विष्णु और कुल देवी देवता को इसे भेंट करते हैं।

लेकिन मकर संक्रांति पर तिल और लड्डू का क्या महत्व है यह बहुत कम ही लोग जानते है।

दरअसल, इस समय सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है इसलिए इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है।

शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन तिल-गुड़ खाने  दान करने का संबंध सूर्य और शनि देव से है।

पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य देव ने अपने बेटे शनि देव का घर कुंभ क्रोध में जला दिया था।

घर को जलाने के बाद जब सूर्य देव घर देखने पहुंचे, तो काले तिल के अलावा सब कुछ जलकर राख हो गया था।

तब शनि देव ने सूर्य देव का स्वागत उसी काले तिल से किया था। उनके इस व्यवहार से खुश होकर सूर्य देन ने वरदान दिया था।

जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तो उनका घर धन-धान्य से भर देंगे।

इस दिन जो लोग काले तिल और गुड़ सूर्य देव को अर्पित करेंगे, उन्हें सूर्य और शनि देव दोनों की कृपा प्राप्त होगी और खूब तरक्की करेंगे।