कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने कर दी भविष्यवाणी
टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है
पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है टीम इंडिया एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी
चेतन शर्मा के मुताबिक इस सीरीज में दबाव रोहित कप्तान रोहित शर्मा पर नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर होगा
चेतन शर्मा ने कहा, "मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा देगा, हम ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में दो बार हरा चुके हैं, उन्हें चिंता होनी चाहिए हमे नहीं।"
पूर्व चीफ सिलेक्टर ने कहा, " जब भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड का दौरा करती है तो हमें हमेशा बहुत मजा आता है।"
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में होगी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतना होगा
पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं