कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील का रुतबा आज किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 की वजह से उन्हें देश के हर कोने के लोग जानते हैं।
प्रशांत हर साल 4 जून को अपना जन्मदिन मनाते हैं। महज 8 साल के छोटे से करियर में उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जो बड़े से बड़ा निर्देशक पूरे करियर में नहीं कर पाता।
प्रशांत नील देश के उन निर्देशकों में से एक हैं जिनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। उन्होंने अब तक तीन फिल्मों का निर्देशन किया है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।
हालांकि फिल्मी दुनिया में उन्होंने एंट्री अपना पैशन फॉलो करने के लिए नहीं बल्कि रोटी कमाने और पेट पालने के लिए की थी। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक समाचार वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया था।
उन्होंने कहा था कि वह इस क्षेत्र में पैसे कमाने के लिए आए थे लेकिन अब जब वह आ ही गए हैं तो पूरी ईमानदारी के साथ अपना सौ फीसदी देना चाहते हैं।
प्रशांत ने सबसे पहले उग्रम फिल्म लिखी और इसका निर्देशन भी किया। रिलीज के बाद से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई। साल 2014 में उग्रम कन्नड़ भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
इसके बाद उन्होंने साल 2018 में केजीएफ बनाई जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। फिल्म केवल दक्षिण में ही नहीं बल्कि पैन इंडिया हिट रही।
उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 अब तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है। यह फिल्म बाहुबली 2 के बाद हिंदी बेल्ट में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है।