AI तेजी से बदलाव ला रहा है और भविष्य के लिए रोजगार के मौके भी पैदा कर रहा है। नेसकॉम और बीसीजी की रिपोर्ट कहती है 2027 तक AI का मार्केट 17 बिलियर डॉलर तक पहुंच सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि AI(Artificial Intelligence) के क्षेत्र में किन चीजों की सबसे ज्यादा डिमांड है तो जानते हैं कि AI एक्सपर्ट बनने के लिए कौन सी स्किल्स सबसे ज्यादा डिमांड में है।
मशीन लर्निंग : रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में 44% तक मशीन लर्निंग की डिमांड है। मशीन लर्निंग कम्प्यूटर साइंस की ब्रांच है।
कम्युनिकेशन स्किल : AI के क्षेत्र में 23% तक कम्युनिकेशन स्किल की डिमांड है। यह ऐसी स्किल है जो सिर्फ AI की फील्ड में ही नहीं, बल्कि सामान्य प्रोफेशनल लाइफ में भी जरूरी स्किल बनकर उभरी है।
नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग : 20% तक नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग की डिमांड है। AI की ऐसी फील्ड है जो कम्प्यूटर को इंसान की भाषा (लिखने और बोलने) समझाने में मदद करता है।
पायथन : 40% तक इसकी डिमांड है। पायथन एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका इस्तेमाल वेब और सॉफ्टवेयर डवलपमेंट समेत कई चीजों में किया जाता है।
टेंसर फ्लो : इस प्लेटफॉर्म की जानकारी और इस्तेमाल करने का तरीका आना बेहद अहम है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में इसे एक बड़ी स्किल्स के तौर पर माना जाता है।
डेटा साइंस : रिपोर्ट में बताया गया कि 17 फीसदी तक डेटा साइंस की स्किल भी होनी जरूरी है। डेटा साइंस के जरिए प्रॉब्लम को सॉल्व करना सिखाया जाता है।