Thick Brush Stroke
जब टमाटर पर चला मुकदमा! क्या जानते हैं आप ये मज़ेदार किस्सा?
Thick Brush Stroke
एक तरफ टमाटर के दाम बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं रसोई में टमाटर ही घटते जा रहे हैं।
Thick Brush Stroke
आज के वक्त में टमाटर हमारी थाली का एक जरूरी हिस्सा है। पर एक वक्त था जब इसे जहर बताया जाता था।
Thick Brush Stroke
यहां तक कि टमाटर पर तो मुकदमा भी चला था। चलिए जानते हैं ये पूरा किस्सा...
Thick Brush Stroke
दरअसल, 18वीं सदी के शुरुआत में अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले जॉन गेराड ने अदालत में टमाटर को लेकर केस कर दिया।
Thick Brush Stroke
जॉन गेराड फलों की खेती भी करते थे। उन्होंने अदालत में इसलिए अर्जी लगाई ताकि लोग टमाटर खाना बंद कर दें।
Thick Brush Stroke
गेराड ने दावा किया कि टमाटर में टोमैटिन नाम का एक जहरीला द्रव्य पाया जाता है।
Thick Brush Stroke
हालांकि, इसकी मात्रा बहुत कम है, लेकिन इंसानों के लिए ये बेहद जहरीला साबित हो सकता है।
Thick Brush Stroke
इसके जवाब में 1820 में कर्नल रोबर्ट गिबन जॉनसन ने बड़े अनोखे अंदाज में केस का पक्ष लिया।
Thick Brush Stroke
जॉनसन अदालत में टोकरी भरकर टमाटर ले गए। वहां उन्होंने एक के बाद एक टमाटर खाना शुरू कर दिया।
Thick Brush Stroke
जब टमाटर खाने के बाद जॉनसन का कुछ नहीं हुआ, तब जाकर लोगों में टमाटर जहरीला होने का भ्रम दूर हे पाया।
Thick Brush Stroke
हैरानी की बात तो ये है कि टमाटर खाकर कई लोगों कि मौत भी हुई थी। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानिए इसकी वजह।
See more
Click Here