Red Section Separator

Utpanna Ekadashi Vrat 2024

प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है।

इस वर्ष 2024 में 26 नवंबर दिन मंगलवार को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

इस दिन को धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि इस दिन भगवान श्री विष्णु और देवी एकादशी का पूजन किया जाता है। 

पौराणिक जानकारी के अनुसार, इस तिथि को देवी एकादशी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता हैं।

घर में माता लक्ष्मी की खड़ी हुई मूर्ति कभी भी न लगाएं। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता का वास हो सकता है।

उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति के सभी कष्ट और पाप का नाश हो जाता हैं और अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।

उत्पन्ना एकादशी तिथि का प्रारंभ 26 नवंबर 2024 को मध्यरात्रि 01:01 बजे से और एकादशी तिथि समाप्त 27 नवंबर 2024 को सुबह 03:47 बजे तक है।