(image credit: pinterest)
WhatsApp में यूजर्स को वीडियो और वॉइस कॉलिंग का विकल्प लंबे समय से मिल रहा है।
(image credit: pinterest)
लेकिन वॉट्सऐप में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
(image credit: pinterest)
किंतु आप बड़ी ही आसानी से किसी भी वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
(image credit: pinterest)
इसके लिए आप सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।
(image credit: pinterest)
अपने फोन में Cube ACR या ऐसा कोई अन्य ऐप डाउनलोड करें और इसे जरूरी परमिशंस दें।
(image credit: pinterest)
अब वॉट्सऐप के लिए कॉल्स रिकॉर्डिंग को मैन्युअल इनेबल करना पड़ सकता है।
(image credit: pinterest)
अब वॉट्सऐप ओपन करें और उस यूजर को कॉल करना है, जिसका कॉल आपको रिकॉर्ड करना है।
(image credit: pinterest)
कॉल शुरू होते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी और कॉल कट होने के बाद आप इस रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं।
(image credit: pinterest)