Red Section Separator
Premanand maharaj Says
प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं तो वहीं बड़े सेलिब्रिटीज भी उ
नके पास पहुंचते हैं।
प्रेमानंद महाराज भक्तों को धार्मिक बातें बताने के अलावा वह जिंदगी स
े जुड़े कई पहलुओं को लेकर भी मार्गदर्शन देते रहते हैं।
जब एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि बच्चे लव मैरिज पर अड़ जाएं तो उन्हें क्या करना चाहिए, इस पर उन्होंने अपनी राय दी है।
प्रेमानंद महाराज ने कहा, माता-पिता को बच्चों का साथ देना चाहिए। यह ध्यान रखते हुए कि कहीं वो अन
जाने में भूल तो नहीं कर रहे हैं।
अगर बच्चे गलत फ़ैसला ले रहे हैं, तो उन्हें समझाने की कोशिश करनी चाहिए।
आजकल बच्चे बुद्धिमान तो हैं, लेकिन उनमें सत्य-असत्य का निर्णय लेने वाले विवेक की कमी है।
प्रेमानंद महाराज ने कहा, वासना या छल-कपट में फंसकर प्रेम विवाह नहीं करना चाहिए। ऐसे संबंध कुछ समय पश्चात टूट जाते हैं।
माता-पिता को दोनों पक्षों की सही जांच करनी चाहिए। अगर दोनों पक्षों में वास्तविक लगन है, तो कोई समस्या नहीं ह
ोनी चाहिए।
अगर दोनों का आचरण अच्छा है और वे एक-दूसरे को जीवन समर्पित करना चाहते हैं, तो माता-पिता को उनका साथ देना चाहिए।
प्रेमानंद महाराज ने कहते है कि विवाह माता-पिता की आज्ञा, धर्म, और शास्त्रों को ध्यान में रखकर होना चाहिए।
Click Here