Red Section Separator

प्रेमानंद जी महाराज 

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज का नाम आज के समय में हर कोई जानता है। साथ ही उनके सभी भक्तों को यह भी पता है कि महाराज जी किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

प्रेमानंद महाराज के सत्संग और विचारों को सुनने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटती है। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखे जाते हैं।

प्रेमानंद महाराज ने खुद अपनी कई वीडियो में बताया कि वह कैसे जिंदा हैं उन्होंने कहा कि 17 वर्ष पहले दिल्ली के अस्पताल में एक डॉक्टर ने कहा था कि बाबा आपकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं।

जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने बताया कि भगवान पर भरोसा है इसलिए आज जीवित हूं। राधारानी मेरे साथ है और उनका आशीर्वाद है इसलिए आज भी आप सब के बीच हूं।

बताते चलें कि प्रेमानंद महाराज जी कि दोनों किडनी को खराब हुए 19 साल से ज्यादा समय हो चुका है फिर भी वह जिंदा है, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

वहीं प्रेमानंद महाराज ने अपनी एक किडनी का नाम राधा तो दूसरी का नाम कृष्णा रखा हुआ है।

प्रेमानंद महाराज हर रोज सुबह 2 बजे परिक्रमा करते हैं, साथ ही 4 बजे से वह सत्संग करने लगते हैं। 

उनके चेहरे का तेज देख कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि महाराज जी इतनी बड़ी बीमारी के शिकार हैं।