श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या हिन्दुओं के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक है। यह शहर, उत्तर प्रदेश में, सरयू नदी के किनारे पर स्थित है।
वाराणसी से अयोध्या की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है। इसे सड़क मार्ग और वायु मार्ग दोनों से ही बहुत आसानी से तय किया जा सकता है।
वाराणसी से अयोध्या तक जाने के लिए 3 बहुत ही आसान तरीके है, जैसे:- ट्रेन से, बस से, या अपने निजी वाहन से।
वाराणसी से अयोध्या नगरी जाने के लिए ट्रेन एक सुविधाजनक और सहज विकल्प है। वाराणसी से अयोध्या के लिए बहुत सारी ट्रेने उपलब्ध है।
अगर आप बस से अयोध्या नगरी जाना चाहते हैं, तो आपके पास अयोध्या जाने के लिए दो विकल्प हैं, निजी बस सेवा और सरकारी बस सेवा।
यदि आप निजी बस द्वारा वाराणसी से अयोध्या जाना चाहते है, तो आप आसानी से अपना टिकट विभिन्न वेबसाइटों या एप्लिकेशन से सीट बुक कर सकते हैं।
वाराणसी से अयोध्या तक प्राइवेट बस के टिकट का अनुमानित मूल्य तक़रीबन 500 रुपये से 600 रुपये तक होता है और इस यात्रा को तय करने में सामान्यतः 4 से 5 घंटे का समय लगता है।