OYO एक होटल Company है। इसका पूरा नाम On Your Own Room और हिंदी में मतलब अपने कमरे पर है।
इस कंपनी की शुरुआत सन् 2013 में रितेश अग्रवाल द्वारा की गई थी। हालांकि पूर्व में इसकी शुरुआत बहुत छोटे स्तर पर की गई किंतु अब यह काफी पॉपुलर होटल कंपनी है।
OYO होटल Mobile Application पर आधारित है। आप OYO की मदद से बहुत ही सस्ते दामों में अपने लिए कमरा किराये पर ले सकते है।
बता दें कि OYO Company का अपना स्वयं का कोई भी होटल नहीं है। यह अपनी वेबसाइट के द्वारा दूसरों के होटलों के रूम के लिए कस्टमर उपलब्ध करवाता है।
वहीं कोई कस्टमर जब OYO वेबसाइट से किसी होटल में कमरा बुक करता है तो उस कमरे को ओयो रूम कहा जाता है।
जब OYO में रूम बुक करने की बात आती है। तो लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या OYO Room में गलत काम होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।
अधिकांश ओयो रूम मैरिड कपल, अनमैरिड कपल, बिजनेसमैन और घूमने आए फैमिली आदि बुक करते है।