Red Section Separator

मेरा नाम क्या है?

मेरा नाम क्या है, क्या आप भी यह सवाल गूगल से पूछना चाहते है। आपको बता दें कि गूगल को आपके बारे में सब पता है।

आपके मन में अब यही सवाल होगा कि “गूगल मेरा नाम क्या है” पूछने पर गूगल आपका नाम कैसे बताएगा। 

यह काम गूगल असिस्टेंट का है। यह सब जानकारी सेव रखता है और पूछने पर बता भी देता है। अब हम बात करेंगे कि यह कैसे काम करता है और आप इसको कैसे सेटअप कर सकते है। 

आपको याद होगा कि जब आपने गूगल अकाउंट बनाया तब आपसे नाम, फ़ोन नंबर, जेंडर इत्यादि मांगी थी। यही सभी डिटेल्स गूगल के पास रहती है। इसकी ही मदद से “गूगल मेरा नाम क्या है” बताता है।

यदि आप भी चाहते हो कि मेरा नाम क्या है यह बताये तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को सेटअप करना होगा। इसके लिए निम्न प्रक्रिया करनी होगी-

1. प्ले स्टोर/ एप्पल स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को डाउनलोड करे। 2. उसके बाद अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर,“Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो” बोलें। 3. “सेटिंग” में जाकर, सामान्य -पसंदीदा इनपुट पर टैप करें और अपना पसंदीदा इनपुट चुनें।

अपना सवाल या निर्देश बोलने के लिए: आवाज़ पर टैप करें। अपना सवाल या निर्देश लिखने के लिए: कीबोर्ड पर टैप करें।

अब आप मोबाइल के होम बटन को होल्ड करके या Hey Google बोलकर आदेश दे सकते है. इसके अलावा, आप गूगल असिस्टेंट को नया नाम भी दे सकते हो। अभी आप गूगल असिस्टेंट से जो भी पूछोगे वो आपको बता देगा।