Red Section Separator
Dandelion Tea
डैंडेलियन टी, इसे हिंदी में सिंहपर्णी चाय भी कहते हैं।
इस टी को चीन से लेकर यूरोप के देशों में खासतौर पर पिया जाता है।
इस चाय को पीने से शरीर को डिटॉक्स करने के साथ ही लिवर को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
डैंडेलियन के पौधे की पत्तियों से लेकर जड़ सबकुछ चाय के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यहीं नहीं डैंडेलियन का इस्तेमाल होम्योपैथिक मेडिसिन के तौर पर भी होता है।
डैंडेलियन टी पीने से शरीर के टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं। जिससे वेट लॉस म
ें आसानी हो जाती है।
डैंडेलियन टी लिवर के लिए भी बहुत असरदार दवा है।
डैंडेलियन टी को पिया जाए तो इससे भूख सही होती है। कब्ज दूर होता है और साथ ही डाइजेशन ठीक हो
ता है।
Click Here