Red Section Separator

अंग्रेजी के कुछ शब्द हम हर दिन इस्तेमाल करते है, लेकिन उनका हिंदी में नाम कम लोग ही जानते हैं। 

अगर आपको भी कोई कुछ ऐसे शब्द पुछेंगे तो आप भी कंफ्यूज हो जायेंगे,जैसे की लिपस्टिक, बैंक, क्रिकेट, मास्क आदि तो चलिए कुछ ऐसे शब्दों का हिंदी अनुवाद जानते हैं। 

हिंदी भाषा में क्रिकेट को ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन' कहा जाता है।

क्रिकेट

कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहा जाता है।  

कैलकुलेटर

बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है।

 बैंक

ट्रेन को हिंदी में रेलगाड़ी नहीं बल्कि 'लौह पथ गामिनी' कहा जाता है।

ट्रेन

सर्दियों के दिनों में रुखी त्वचा में जान डालने वाली कोल्ड क्रीम को हिंदी में जमी हुई क्रीम कहा जाता है।

कोल्ड क्रीम

सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है।

सिगरेट

मोबाइल को हिंदी में चलंत दूरभाष यंत्र कहा जाता  है। 

मोबाइल