Red Section Separator

ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी 'एयरलाइन रेटिंग्स डॉट कॉम' ने दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइन्स की लिस्ट जारी की है.

एयरलाइन रेटिंग्स डॉट कॉम द्वारा तैयार की गयी रैंकिंग में एयर न्यूज़ीलैंड को दुनिया में सबसे अच्छी रैंकिंग दी गयी है.

इस रैंकिंग में कतर एयरवेज दूसरे स्थान पर है. कतर एयरवेज बिज़नेस क्लास सहित कई मानकों में बेहतर साबित हुई है.

इस रैंकिंग लिस्ट में अबू धाबी के एतिहाद एयरवेज को तीसरा स्थान दिया गया है.

लिस्ट में कोरियन एयर को चौथा स्थान दिया गया है. एयरलाइन ने लंबी दूरी की यात्रा में उत्कृष्टता के लिए नार्थ एशिया का अवार्ड भी जीता.

नार्थ एशिया के लिए बेस्ट फर्स्ट क्लास कैटेगरी अवार्ड जीतने वाली सिंगापुर एयरलाइंस को ओवरऑल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रखा गया है.  

ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन क्वांटास एयरलाइंस इस लिस्ट में 6वें स्थान पर है, साथ ही इस एयरलाइन ने सर्वश्रेष्ठ लाउंज का अवार्ड भी जीता.

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया और वर्जिन अटलांटिक को इस रैंकिंग में एयरलाइन रेटिंग्स डॉट कॉम ने सातवां स्थान दिया है.

ताइवान की मशहूर वायुसेवा प्रदाता ईवा एयरवेज को इस रैंकिग में आठवां स्थान दिया गया है.   

हांगकांग की सबसे बड़ी एयरलाइन कैथे पैसिफिक एयरवेज को इस लिस्ट में नौवें स्थान पर रखा गया है.

दुबई की एयरलाइंस एमिरेट्स को इस लिस्ट में दसवें स्थान पर रखा गया है. इस एयरलाइन ने इसके साथ ही बेस्ट इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट और बेस्ट प्रीमियम इकोनॉमी अवार्ड भी जीता.