भारत में इस महीने गणेश स्थापना का जश्न शुरू होने जा रहा है। आने वाले 17 सितम्बर से देशभर में गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा।
श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर महाराष्ट्र में सबसे लोकप्रिय गणेश मंदिर है और पूणे में प्रमुख आकर्षणों में से एक है।
कनिपकम विनायक मंदिर या श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर भारत के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है, जो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है।
डोड्डा गणेश मंदिर बैंगलुरु के बसवनगुडी में बुल टेम्पल रोड पर स्थित है. डोड्डा गणपति मंदिर की मूर्ति की ऊंचाई 18 फीट और चौड़ाई 16 फीट है।
कर्पका विनायक मंदिर या पिल्लैयार पट्टी पिल्लैयार मंदिर तमिलनाडु में थिरुप्पथुर स्थित भगवान गणेश को समर्पित रॉक-कट गुफा मंदिर है।
श्री विनायक देवरू भारत के पश्चिमी तट पर कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में शहर में स्थित है. इदागुंजिक गणेश मंदिर भारत में सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थान है।
अष्टविनायक यात्रा महाराष्ट्र में पूणे के आसपास स्थित भगवान गणेश के आठ प्राचीन पवित्र मंदिरों को कवर करती है।
गोकर्ण में महागणपति मंदिर महाबलेश्वर मंदिर के पास सड़क के बीच में स्थित है और एक बहुत लोकप्रिय तीर्थ स्थल है।
उज्जैन में चिंतामन भगवान गणेश मंदिर क्षिप्रा नदी के पार गणेश का एक लोकप्रिय मंदिर है।
रणथंभौर किले में त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है।
See more