भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है।
विराट कोहली पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए थे।
इस मैच में भारत की पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में केवल 104 पर सिमट गया।
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए यशस्वी जायसवाल ने शानदार 161 रन और केएल राहुल ने 77 रन बनाए।
दूसरी पारी में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलने के दौरान बेहतरीन शॉट्स लगाए।
कोहली ने 101वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद को कट करके थर्ड मैन की तरफ छक्का मारा लेकिन गेंद सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर लगी और घायल हो गया।
गेंद लगने के तुरंत बाद फिजियो सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंचे और कंकशन टेस्ट किया। वहीं कोहली चिंता में दिखाई दिए।
लेकिन दूसरी पारी में कोहली अच्छी लय दिखाते हुए शतक जड़ दिया। उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।
कोहली के शतक पूरे होने के बाद कप्तान बुमराह ने 487/6 रन पर पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आमंत्रित करते हुए उनको 534 रनों का लक्ष्य मिला है।