Red Section Separator

Virat Kohli Debut Match 

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए हैं। 

विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 

इस मैच में कोहली ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। उनका डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे।

डेब्यू के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। 80 शतक लगाने वाले विराट, पहले साल में एक भी शतक नहीं लगा सके थे।

हालांकि, यह एक शानदार सफर की शुरुआत थी। कोहली जल्दी ही एकदिवसीय मैचों में टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए।

डेब्यू मैच के समय कोहली की उम्र 19 साल थी। जब कोहली ने डेब्यू किया था, तब टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।

कोहली ने जिस मैच में डेब्यू किया था, उसमें भारतीय प्लेइंग इलेवन के 9 प्लेयर अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।

कोहली ने टी20 क्रिकेट में 12 जून, 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था।

वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 20 जून, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था।