आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद एक और जहां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं जिला मुख्यालय से मात्र 20 k.m.दूर बिजासन ग्राम पंचायत के अमलाली पुनर्बसाहट मोदीपुरा के महिला-पुरुष और छोटे-छोटे बच्चें पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
एक ओर जहां केंद्र सहित प्रदेश सरकार नल जल योजना का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं अमलाली के मोदीपुरा में लोग पानी की जुगत में लगे रहते हैं।
उनके क्षेत्र में नल जल योजना का पंहुचना तो दूर ग्रामीणों को आज भी पीने के पानी के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रही है।
लोगों को 2017 में उनके मूल गांव अमलाली से यहाँ मोदीपुरा लाकर बसाया गया था, लेकिन आजतक मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं।
यहां की आबादी करीब 300 लोगों की है। ग्रामीण मोदीपुरा से पुराना रोड़ स्थित हैडपम्प से पानी लेने जाते है और करीब ढाई से तीन किलोमीटर का सफर पैदल तय करते है।
क्योंकि इनके पास पानी की अन्य कोई व्यवस्था नहीं है। पानी की समस्या आज या कल की नहीं बल्कि पिछले 6 सालों से पीने के पानी के लिए यहां के लोग भटक रहे हैं।
कई बार आवेदन निवेदन और ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, मगर कोई नहीं सुनता। इस मामले को लेकर जब बड़वानी एसडीएम से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है।
एनवीडीए व पीएचई के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की है जल्दी ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।