इटालियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी वेस्पा स्टायलिश और पावरफुल स्कूटरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। अब कंपनी ने सबसे दमदार स्कूटर को पेश किया है।
कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्कूटर Vespa GTS 310 का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया गया है। ब्रैंड के इस नए स्कूटर में 310cc का नया लिक्विड-कूल्ड इंजन उपलब्ध होगा।
ये नया इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है। इसके पिछले मॉडल वेस्पा GTS में 278cc का इंजन देखने को मिलता है।
कंपनी का दावा है कि ये इंजन 25bhp की दमदार पावर और 27.Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा। पावर के मामले में ये स्कूटर रॉयल एनफील्ड बुलेट से भी तगड़ा है।
बता दें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट का 350cc इंजन अधिकतम 20.2 bhp तक का पावर आउटपुट देता है।
कंपनी का दावा है कि नए इंजन में कई तरह से बदलाव किए गए हैं। इससे मौजूदा इंजन एकदम स्मूथ और बेहतर परफॉर्म करेगा।
इसके अलावा नया इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट और नया फ़्यूल इंजेक्टर भी दिया गया है। ब्रैंड का दावा है कि नए स्कूटर की टॉप स्पीड 130 किमी/घंटा तक होगी।
साथ ही वेस्पा 310 में बतौर स्टैंडर्ड ट्रैक्शन कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
डिज़ाइन के मामले में, वेस्पा GTS 310 टाइमलेस क्लॉसिकल डिजाइन लैंग्वेज से ही प्रेरित नज़र आ रहा है। इसके फ्रंट एप्रॉन को स्टाइलिश बनाते हुए क्लीन साइड पैनल्स के साथ पुराने लुक को बरकरार रखा है।
यह स्कूटर दो वेरिएंट्स GTS सुपर और GTS सुपरस्पोर्ट के रूप में उपलब्ध होगा। डिस्क ब्रेक से लैस स्कूटर के व्हील पर भी ग्रॉफिक्स दिए गए हैं।
हालांकि वेस्पा ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। साथ ही यह जानकारी भी नहीं दी गई है कि इस स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा अथवा नहीं।