Red Section Separator

Bhopal Longest GG Flyover 

Photo Credit:MP DPR

मध्य प्रदेश के भोपाल के एमपी नगर इलाके में गणेश मंदिर से लेकर गायत्री मंदिर तक बनाए गए जीजी फ्लाइओवर का काम पूरा हो चुका है। 

Photo Credit:MP DPR

148 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए जीजी फ्लाईओवर का 23 जनवरी को सीएम मोहन यादव लोकार्पण करेंगे। 

Photo Credit:MP DPR

 बता दें कि,  ये भोपाल के व्यस्ततम मार्गों में से एक है। जिससे आम जनता को बहुत सुविधा होगी। 

Photo Credit:MP DPR

करीब दो साल देरी से बनकर तैयार हुए इस फ्लाईओवर के लोकार्पण की अब तक 8 बार तारीखें बदली जा चुकी हैं।

Photo Credit:MP DPR

गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच बना ये पुल करीब 2734 मीटर लंबा है । इसकी लागत करीब 148 करोड़ है।

Photo Credit:MP DPR

इस ब्रिज की चौड़ाई 15 मीटर है। जीजी फ्लाईओवर 92 पिलरों पर खड़ा किया गया है।

Photo Credit:MP DPR

इसका निर्माण कार्य 20 दिसंबर 2020 को शुरु हुआ था।, जिसे दिसंबर 2022 तक पूरा होना था, लेकिन कोरोना काल में लगे लॉकडाउन और कई कारणों से बनने में 4 साल लग गए। 

Photo Credit:MP DPR

इसका बड़ा फायदा ये होगा कि जहां अब तक अरेरा हिल्स से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में 15 से 20 मिनट लगते थे, वहीं इस ब्रिज से गुजरने के बाद सिर्फ 5 मिनट लगेंगे।

Photo Credit:MP DPR

इस फ्लाईओवर की वजह से वल्लभ भवन चौराहा से ब्रिज पर ट्रैफिक गणेश मंदिर के पास उतर जाएगा। जिससे करीब 60 फीसदी ट्रैफिक का दबाव कम होगा। 

Photo Credit:MP DPR