Vastu Tips In Hindi
आज ही आजमाएं ये अचूक वास्तु टिप्स, कभी नहीं होगी धन की कमी
ईशान कोण हमेशा साफ रखें, वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से धन लाभ के साथ तरक्की मिलती है
घर में उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है
पोंछे के पानी में चुटकी भर हल्दी मिला दें, ऐसा करने से घर में बरकत आती है
नल या टंकियों से अनावश्यक बहता पानी अशुभ माना जाता है, घर में ऐसा होता है, वहां बरकत नहीं आती
घर से कांटेदार या दूध निकलने वाले पौधों को हटा देना चाहिए, इनकी जगह हरे पौधे लगाने चाहिए
घर में पूजा स्थान हमेशा ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में ही बनाना चाहिए, उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है