(image credit: pixabay)
हिंदू धर्म में अनेक पेड़-पौधों को बहुत पवित्र और पूजनीय माना जाता है। वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ पेड़ों को दान करना निषिद्ध बताया गया है।
(image credit: moneyplant instagram)
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे को कभी भी दान नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसको धन आकर्षित करने वाला पौधा माना गया है।
(image credit: moneyplant instagram)
कहा जाता है कि मनी प्लांट का पौधा दान करने से घर की सुख-समृद्धि और लक्ष्मी चली जाती है।
(image credit: pixabay)
मनी प्लांट को घर की दक्षिण दिशा में लगाना शुभ और लाभकारी होता है।
(image credit: moneyplant instagram)
ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट के पौधे को दान में देने से व्यक्ति के घर की सारी बरकत चली जाती है।
(image credit: moneyplant instagram)
इसी तरह कभी भी कांटेदार पौधों का दान नहीं करना चाहिए और न ही इसे घर में रखना चाहिए।
(image credit: pixabay)
क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता हैं। घर में कांटेदार पौधे हमेशा बालकनी या छत पर रखनी चाहिए।
(image credit: moneyplant instagram)
इसके अलावा घर की तुलसी के पौधे को भी दान नहीं देना चाहिए। किंतु आपको अगर दान देना है तो खरीदकर दे सकते हैं।
(image credit: pixabay)