Red Section Separator

T20 रैंकिंग में  वरुण चक्रवर्ती का  तहलका

आईसीसी की तरफ से 13 नवंबर को लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है, इस बार सबसे ज्यादा बदलाव टी20 रैंकिंग में देखने को मिला है

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टी20 रैंकिंग में सीधे 110 स्थानों की छलांग लगाते हुए तहलका मचा दिया है

 लेटेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में चक्रवर्ती संयुक्त रूप से हार्दिक पांड्या के साथ 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं

जारी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती के रेटिंग प्वाइंट 459 हैं

वरुण के पास अपनी इस रैंकिंग में और सुधार करने का मौका है क्योंकि टीम इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के 2 और मुकाबले खेलने बाकी हैं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में वरुण चक्रवर्ती का गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अब तक 8 विकेट अपने नाम किए हैं

टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाने में कामयाब हुए हैं

बिश्नोई अब 7वें नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उनके रेटिंग प्वाइंट 666 हैं

आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर  इंग्लैंड टीम के लेग स्पिनर आदिल रशीद का कब्जा है,  जो 725 रेटिंग प्वाइंट के साथ इस स्थान पर काबिज हैं