Red Section Separator

वरुण चक्रवर्ती का धमाल,  बना दिया ये ख़ास रिकॉर्ड

 भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनों से हरा दिया है, इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है 

 टीम इंडिया ने अफ्रीका को जीतने के लिए 220 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 208 रन ही बना पाई

टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने शतक लगाया और अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में दमदार गेंदबाजी की

वहीं टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट चटकाए 

वरुण चक्रवर्ती साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा करिश्मा कर दिया है

 वरुण चक्रवर्ती एक T20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं, उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को पीछे छोड़ दिया है 

अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ T20 बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट अपने नाम किए थे, वहीं बिश्नोई ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे

 वरुण इन सबसे आगे निकल गए हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में 11 विकेट अपने नाम किए हैं

वरुण से पहले एक T20I बाइलेटरल सीरीज में कोई भी भारतीय बॉलर 10 या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया था