अम्बिकापुर की रहने वाली वंशिका ने न सिर्फ शासकीय स्कूल में अपनी पढ़ाई की बल्कि बिना ट्यूसन किये दसवीं की परीक्षा में प्रवीण सूची में अपना स्थान बनाया है
वंंशिका शुरू से पढ़ाई में मेधावी रही है।
वंशिका के पिता रितेश गुप्ता स्वास्थ विभाग में कार्यरत है तो वही माँ विजय लक्ष्मी हाउस वाइफ है
वंशिका का कहना है कि रोज एकाग्रता के साथ पढ़ाई की जाए तो ट्यूशन की जरूरत ही नहीं ।
वंशिका गुप्ता आत्मानन्द स्कूल की पढ़ने वाली है ।
वंशिका में कोई कोचिंग नहीं ली और रोजाना पढ़ाई पर फोकस किया।
वंशिका ने 600 में 585 नम्बर हासिल किया है और अब डॉक्टर बनना चाहती है ।
परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।