अभिनेत्री वाणी कपूर की रोंचक लाइफ में कई लोग ऐसे रहे है।
होटेल मैनेजमेंट में शुरू किया था करियर
वाणी कपूर ने अपना करियर एक होटल मैनेजर के तौर पर शुरू किया था। उन्होने इग्नू से पढ़ाई करने के बाद होटेस मैनेजमेंट में करियर शुरू किया था।
दरशल वाणी ने होटेल मैनेजमेंट में पढ़ाई करने के बाद ITC होटेल में काम करना शुरू किया थाष जहां उन्हे लाइव फिल्म शूटिंग देखने को मिली थी।
फिल्म की शूटिंग देख आई एक्टिंग का Idea
ग्रीन कलर का शॉर्ट ड्रेस
एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने इन फोटोज में ग्रीन कलर का शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ है
फिल्म की शूटिंग देख किया निश्चय
शूटिंग देखने के बाद वाणी ने निश्चय कर लिया कि वे अब अपना करियर फिल्मों में बनाएंगी
मॉडलिंग की शुरूआत
वाणी ने फिल्मी करियर शुरूआत करने के लिए माडलिंग का दामन थामा। जिसके बाद उन्हे छोटे एड्स के लिए रोल मिलना शुरू हो गया था।
मॉडलिंग के खिलाप थे पिता
वाणी के माडलिंग करने को लेकर उनके पिता सख्त खिलाप थे। जिसके कारण वे वाणी से बात करना बंद कर दिए थे।
मां ने किया सपोर्ट
वाणी ने अपने सपनों के बारें में अपनी मां से बताया जिसके बाद, मां ने खूब सपोर्ट किया।