त्वचा पर निखार लाने के लिए जायफल बहुत ही कारगर माना जाता है। दरअसल, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे की ताजगी को बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में
जायफल से आप स्क्रब तैयार कर सकती है, जो चेहरे के डेड सेल्स को निकालने में मदद करेंगे। इससे आप त्वचा पर कुदरती निखार पा सकती हैं।
जायफल पाउडर- 2 चम्मचशहद- चिम्मचबेकिंग सोडा- 1 चुटकीनींबू का रस- 1 चम्मचलौंग का तेल- 1 चमच
सामग्री
ऐसे करें स्क्रबइन सभी सामग्रियों को एक छोटे से बाउल में अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाकर हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। 5 से 10 मिनटों के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
इन तीनों सामग्रियों को मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएँ। 10-12 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो फेस पैक को लगाने से यवदान की समस्या सम होती है।
वैसे तो होममेड चीजें त्वचा के लिए हानिकारक नहीं होती हैं, लेकिन अगर आपकी त्वचा संवेदनशिल है तो कोई भी फेस पैक लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
पैच टेस्ट जरूरी
बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए जायफल के पाउडर को दही में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। ध्यान रखें फेस पैक हटाने के बाद मॉडराइजर जरूर लगाएं।