Urfi Javed's Atrangi Dress: साल 2024 में उर्फी जावेद के ये अतरंगी कपड़े, जिसे देख आप हो जाएंगे हैरान 

(Image Credit: urf7i instagram)

उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखने से ऐसा लग रहा कि कोई उनके कंधे पर बैठा है, लेकिन ये केवल उनकी ड्रेस का ही एक पार्ट है। 

(Image Credit: urf7i instagram)

उर्फी जावेद इस ड्रेस में किसी पक्षी की तरह पंख फैलाती हुई दिखाई दे रही है।

(Video Credit: urf7i instagram)

उर्फी जावेद की ये ड्रेस कुछ ऐसी है कि उनके ड्रेस में पेट के पास तितली बैठी हुई दिखाई दे रही है। 

(Video Credit: urf7i instagram)

उर्फी जावेद इस ड्रेस में मुट्ठी में बंधी हुई पोज देते दिख रही है। 

(Image Credit: urf7i instagram)

इस ड्रेस की विशेषता इसकी लेंथ, उर्फी जावेद की हाइट से इस ड्रेस का साइज दोगुना है। 

(Image Credit: urf7i instagram)

उर्फी जावेद की इस ड्रेस में है उनकी ब्रालेट पर चलती हुई स्क्रीन दिखाई दे रही है।

(Video Credit: urf7i instagram)

साल 2024 में उर्फी जावेद ने मूविंग ड्रेस पहना है यानी ड्रेस में जान डाल दी है। 

(Video Credit: urf7i instagram)

ये जो आप फूलों वाली ब्रालेट देख रहे हैं, ये असल में टेनिस रैकेट है। 

(Image Credit: urf7i instagram)

उर्फी जावेद की साल 2024 की ये सबसे खूबसूरत ड्रेस कही जा सकती है। 

(Video Credit: urf7i instagram)

उर्फी जावेद की सबसे खास क्रिएटिव ड्रेस, इसमें उर्फी ने सोलर सिस्टम वाला ड्रेस कैरी की हुई हैं।

(Image Credit: urf7i instagram)