UPSC 2025: सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पहली बार में क्वालीफाई करना है तो, जानें एग्जाम का पैटर्न

(image credit: Meta AI)

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है।

(image credit: Meta AI)

इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(image credit: Meta AI)

यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम 25 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा। इसमें क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम में बैठ सकेंगे।

(image credit: Meta AI)

इस परीक्षा के माध्यम से करीब 979 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें 38 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। यदि पहले अटेंप्ट में प्रीलिम्स पास करना है तो समझें एग्जाम पैटर्न।

(image credit: Meta AI)

प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होंगे जो दोनो ही ऑब्‍जेक्टिव टाइप के होंगे और दोनों पेपर एक ही दिन में होते हैं।

(image credit: Meta AI)

फर्स्ट पेपर जनरल स्‍टडीज़ I, जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस बेस्ड प्रश्न कुल 200 अंक के होंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय होगा और 0.66 नेगेटिव मार्किंग रहेगी।

(image credit: Meta AI)

सेकेंड पेपर जनरल स्‍टडीज़ II, जिसमें 80 प्रश्न कुल 200 अंक के होंगे। इसके लिए भी 2 घंटे का समय होगा और 0.83 नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी।

(image credit: Meta AI)

अभ्यर्थियों को पेपर 2 में कम से कम 33% मार्क्‍स लाना जरूरी होता हैं जबकि कट-ऑफ पेपर 1 के स्‍कोर से तय होता है।

(image credit: Meta AI)

प्रारंभिक परीक्षा में चयन होने वाले उम्‍मीदवार मेन्‍स परीक्षा के लिए डिटेल्‍ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसकी जानकारी एग्जाम से कुछ दिन पहले दे दी जाएगी।

(image credit: Meta AI)