अगर आपने अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो इसे आप इस प्रक्रिया द्वारा अपडेट कर आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं और अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।
'My Aadhaar' टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप डाउन मेन्यू से 'Update Your Aadhaar' ऑप्शन चुनें।
Update Aadhaar Details (Online)' पेज पर जाएं और 'Document Update' पर क्लिक करें।
अपना UID नंबर और कैप्चा वेरिफ़िकेशन कोड डालें और 'Send OTP' ऑप्शन पर क्लिक करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) डालकर लॉगिन करें।
अपडेट करने वाली डेमोग्राफ़िक जानकारी चुनें और नई जानकारी डालें और जरूरी बदलाव करने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें।
अपडेट रिक्वेस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड कर 'Submit Update Request' बटन पर क्लिक करें।
सबमिशन के बाद, आपको SMS में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा। इस नंबर से आप अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।