1. धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में हुआ था। धर्मेन्द्र ने स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से पढ़ाई की थी, धर्मेद्र के पिता तब हेड मास्टर हुआ करते थे। 

2. धर्मेन्द्र ने फिल्मफेयर का नया टैलेंट अवॉर्ड जीता और पंजाब से मुंबई आकर एक्टिंग के लिए स्ट्रगल करने लगे।

3. धर्मेन्द्र ने अपना एक्टिंग करियर 1960 की अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से शुरू किया। फिल्म के प्रीमियर पर धर्मेन्द्र को किसी ने नही पहचाना और वे ट्रेन लेकर वापस घर चले गए

4. धर्मेन्द्र बचपन से ही एक्ट्रेस 'सुरैया' के बहुत बड़े फैन थे और उनकी फिल्म 'दिल्लगी' देखने के लिए धरम जी मीलों पैदल चलकर सिनेमाघर जाया करते थे। धर्मेंद्र ने लगभग 40 बार वो फिल्म देखी थी

5. धर्मेन्द्र ने उस जमाने की मशहूर अदाकाराओं नूतन, माला सिन्हा, नंदा, सायरा बानो, मीना कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया।

6. धर्मेन्द्र की हेमा मालिनी के साथ सबसे बेहतरीन और जानी मानी जोड़ी बनी, जो अंततः असल जिंदगी में भी एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए। 

7. धर्मेंद्र को साल 2012 में भारत सरकार की तरफ से 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया। धर्मेन्द्र के लिए अभिनेता दिलीप कुमार ने एक अवॉर्ड फंक्शन के के दौरान कहा कि‍ वो धरती के सबसे ज्यादा हैंडसम इंसान हैं, भगवान ने बड़ी फुर्सत से इन्हे बनाया है। ये बात सुनकर धर्मेद्र भावुक भी हो गए थे।

8. धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में मात्र 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हो गई थी जिससे दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता देओल और और अजीता देओल हुईं। धर्मेन्द्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी और उन्हें दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुईं।