Union Budget 2025: बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं और छात्रों के लिए खोला पिटारा, देखें क्या-क्या मिला?

(image credit: Ministry of Finance X Handle)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया। उन्होंने लगातार 8वां बजट पेश किया हैं।

(image credit: ANI)

वित्त मंत्री सीतारमण ने कई अलग-अलग मुद्दों पर कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान वित्त मंत्री ने युवाओं और छात्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए।

(image credit: Ministry of Finance X Handle)

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 500 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एजुकेशन की स्थापना की जाएगी। 

(image credit: Ministry of Finance X Handle)

उन्होंने बताया कि देश में आईआईटी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी तथा मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान भी किया है।

(image credit: Ministry of Finance X Handle)

सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी।

(image credit: Ministry of Finance X Handle)

स्कूल तथा उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजिटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। 

(image credit: Ministry of Finance X Handle)

इसके अलावा, भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।

(image credit: Ministry of Finance X Handle)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT