Union Budget 2025: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, KCC की सीमा बढ़ी, जानिए इसकी पात्रता और अप्लाई करने का तरीका

(image credit: Meta AI)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को आम बजट पेश किया। उनका यह लगातार 8वां बजट है। उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं।

(image credit: nsitharaman instagram)

वित्त मंत्री के इन फैसलों में से किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाना एक महत्वपूर्ण फैसला है।

(image credit: Meta AI)

वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान कर दिया है।

(image credit: Meta AI)

उन्होंने देश की इकोनॉमी को फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी बताया है। साथ ही कहा कि सरकार का फोकस एग्रीकल्चर, एसएमई और एक्सपोर्ट आदि पर रहा है।

(image credit: Meta AI)

अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाना चाहते है तो आइए इसकी पात्रता के बारे में जानते हैं।

(image credit: Meta AI)

यदि आप किसान हैं और आप खेती या गैर कृषि गतिविधियों से जुड़े हैं। तो आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

(image credit: Meta AI)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना काफी सरल और आसान है। इसके लिए आपको बैंक शाखा में संपर्क करना होगा।

(image credit: Meta AI)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आपको 15 दिनों के भीतर ही यह कार्ड मिल जाता है।

(image credit: Meta AI)

IBC24 SHORT

IBC24 SHORT