IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटरों पर बोली लगेगी
ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है, इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं
मेगा ऑक्शन के लिए जितने खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराया है, उसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शुमार हैं
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है
पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा, यानी पहले टेस्ट मैच की तारीख और IPL के मेगा ऑक्शन की तारीख के बीच टकराव होगा
IPL मेगा ऑक्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गजों के पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से दूरी बनाने की खबर आ रही है
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और उनके साथी रहे जस्टिन लैंगर सऊदी अरब में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन के के चलते पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे
पोंटिंग और लैंगर को अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी की ओर से ऑक्शन में उपस्थित रहना है इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी भी पर्थ टेस्ट से खुद को अलग कर सकते हैं
पोंटिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं