(image credit: pixabay)
हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा की जाती है। क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है और यह भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है।
(image credit: pexels)
वहीं शास्त्रों में तुलसी की पूजा के नियम के साथ यह भी बताया गया है कि तुलसी पर कौन सी चीजें अर्पित नहीं करनी चाहिए।
(image credit: pexels)
तुलसी के पौधे पर सिंदूर आदि अर्पित कर सकते हैं, परंतु कभी भी काजल अर्पित नहीं करना चाहिए। इसे अशुभ माना गया है।
(image credit: pexels)
तुलसी के पौधे पर आंकड़े का फूल, बेलपत्र तथा धतूरे का फूल भी अर्पित नहीं करना चाहिए।
(image credit: pixabay)
क्योंकि ये सभी चीजें भगवान शिव जी को प्रिय हैं। इन्हें तुलसी पर चढ़ाने से पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है।
(image credit: pixabay)
दूध में पानी मिलाकर तुलसी के पौधे को कभी भी नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इससे भी पौधे की जड़ें खराब हो सकती हैं।
(image credit: pixabay)
तुलसी में किसी प्रकार का तेल नहीं चढ़ाना चाहिए। तेल पौधे की जड़ों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।
(image credit: pixabay)
इसके अलावा गन्ने का रस तथा किसी भी फल का रस और मीठी वस्तुओं को भी तुलसी में कभी अर्पित न करें।
(image credit: pixabay)