दिल्ली में हर साल वसंत ऋतु के आगमन पर ट्यूलिप फेस्टिवल मनाया जाता है. दूर-दूर से लोग फूलों की खूबसूरती को देखने आते हैं. यह हर साल दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है.
भारत की बात करें तो कश्मीर का ट्यूलिप फेस्टिवल काफी फेमस है. ये फूलों का त्यौहार न केवल अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि यह वसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है. इसे मनाने के कई कारण हैं,
दिल्ली के लोगों के लिए ट्यूलिप फेस्टिवल एक बेहतरीन मौका है क्योंकश्मीर में ही नहीं, दिल्ली में भी देख सकते हैं ट्यूलिप फेस्टिवल।
दिल्ली की सड़कों पर इन दिनों आपको रंग-बिरंगे ट्यूलिप खिले हुए नजर आएंगे। अब 14-28 फरवरी तक शांति पथ और आसपास ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है
ट्यूलिप फेस्टिवल के दौरान शांति पथ के आसपास फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इंडिया गेट के आसपास मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा
शांतिपथ और आसपास नीदरलैंड से मंगाए गए ट्यूलिप को लगाया गया है और फूलों के खिलने का समय 14 फरवरी ही है।