Red Section Separator

'तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’  बॉयफ्रेंड आदिल के साथ राखी सावंत का पहला गाना

राखी सावंत का पहला गाना

राखी और आदिल के गाने ’तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ का टीजर लांच हो चुका है, वीडियो में दोनों रोमांस करते नजर आए

Rakhi Adil (3)

Rakhi Adil (3)

देखा गया हजारों बार

'गाने तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ का टीजर रिलीज हो चुका है, यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है

रोमांटिक अंदाज

दोनों सॉन्ग में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब राखी किसी और के लिए आदिल को धोखा देती है

Rakhi Adil (2)

Rakhi Adil (2)

अल्तमश फरीदी ने दी आवाज 

गाने को अल्तमास फरीदी ने अपनी आवाज दी है, जल्द ही पूरा गाना रिलीज किया जाएगा फिलहाल फैन्स को इंतजार करना होगा

राखी ने दिया धोखा

गाने में राखी किसी और के लिए आदिल को धोखा देती है जिसके वो टूट जाते हैं आगे की कहानी क्या होगी ये बाद में पता चलेगा

Rakhi Adil (1)

Rakhi Adil (1)

किसी से छिपा नहीं प्यार

आदिल और राखी का प्यार किसी से छिपा नहीं हैं क्योंकि दोनों अपने प्यार का इजहार करते हैं, अक्सर दोनों को साथ में देखा गया है

रोमंटिक फोटोशूट

हालही में राखी और आदिल ने बेहद रोमंटिक फोटोशूट भी करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थीं