Garba outfit ideas
Garba outfit ideas
नवरात्रि के नौ दिन जगराता और गरबा की धूम रहती है। हर शहर के कोने-कोने में इन दोनों के आयोजन होते हैं और बड़ी तादाद में लोग यहां जाते हैं।
Floral Separator
ऐसे में आप कुछ गुजराती ट्रेडिशनल ड्रेसेज को ट्राई कर सकती हैं।
Floral Separator
गुजराती कपड़ों की खास बात ये होती है कि इनमें काफी सारे रंग होते हैं और इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
Floral Separator
ऐसे में इस बार आप नवरात्रि में इन ट्रेडिशनल ड्रेसेज को ट्राई कर सकते हैं।
Floral Separator
गरबा नर्तक के पारंपरिक कपड़े लाल, गुलाबी, पीले, नारंगी और चमकीले रंग के होते हैं ट्रेडिशनल गरबा ड्रेस को आभूषणों से सजाया जाता हैं।
Floral Separator
गरबा नाइट पर आप चानियो और कुर्ता ट्राई कर सकती हैं। चानियो पर धागे का काम किया जाता है और इसकी डिजाइन सबसे अलग नजर आती है।
Floral Separator
चनिया चोली के साथ एक रंग-बिरंगा ओढ़नी दुपट्टा या चुन्नी भी होता है। इसकी डिमांड भी मार्केट में काफी होती है।
Floral Separator
मिरर वर्क लहंगा-चोली गरबा नाइट के लिए परफेक्ट हो सकता है। आप इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और फूलों का एक गजरा लगा सकती हैं।
Floral Separator
पाटन पटोला साड़ी, हथकरघे से बनी एक प्रकार की साड़ी है। इसे आप हल्के-हल्के आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकते हैं।
Floral Separator
Learn more