Red Section Separator

Shukra Shani Ki Labh Drishti

यह योग शनि और शुक्र मिलकर बनाएंगे। 22 नवंबर को शनि-शुक्र एक-दूसरे से 60 और 300 डिग्री कोण पर स्थित होंगे।

जब दो ग्रह एक-दूसरे से तीसरे व 11वें भाव में रहते हैं, तब यह कोण बनता है।

शुक्र-शनि के इस त्रिएकादश कोणीय संयोग को 'लाभ दृष्टि' कहा जाता है।

इस स्थिति में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही धन-दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं।

कार्यशैली में निखार आएगा, सोची हुई योजनाएं सफल होंगी, नई नौकरी मिल सकती है, व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है, धन का संचय सरलता से होगा।

वृषभ राशि

आकस्मिक धनलाभ हो सकता है, व्यक्तित्व में निखार आएगा, कार्यक्षेत्र में सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी, निवेश से लाभ मिल सकता है, साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।

तुला राशि 

शनि और शुक्र की लाभ दृष्टि शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है, नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग, बैंक- बैलेंस में वृद्धि होगी, वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं, कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं।

वृश्चिक राशि