Red Section Separator

Totka to Attract Money

रोटी के बिना अधिकांश भारतीय घरों का भोजन अधूरा है। वहीं हिंदू धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में भोजन पकाने को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं।

जिनका पालन करने से घर में सुख-समृद्धि, परिवार के सभी लोग सेहतमंद और उन्‍हें सफलता प्राप्त हो सकता है।

यदि भोजन पकाने में नियमों का ध्‍यान रखा जाए तो वही भोजन हमें सकारात्‍मक ऊर्जा देता है और भोजन अमृत बन जाता है।

अगर इन नियमों की अनदेखी की जाए तो वह नकारात्‍मकता देता है। आज हम रोटी बनाने से जुड़ा एक चमत्‍कारिक टोटका की जानकारी दे रहे हैं।

किचन में रखा तवा जिसको आप रोजाना उपयोग करते हैं, वह आपको अमीर बनने में बहुत मदद कर सकता है।

कुछ नियमों का पालन करके ना केवल आप घर की कई मुसीबतों से बचेंगें बल्कि हमेशा धन-धान्‍य से भी भरा रहेगा।

रोज रोटी बनाते समय गर्म तवा में पहले थोड़ा सा नमक छिड़कने के बाद जो राटी बनाएं, रोजाना पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए। रुवार

रोटी बनाने के बाद तवा को साफ करके सही स्‍थान पर रखें। खास तौर पर रात भर के लिए तवा या कड़ाही को गंदा ना रखें। इससे राहु खराब होने से घर के सदस्‍यों की सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है।