ऐश्वर्या पिस्से एक ऑफ-रोड रेसर हैं। 21 साल की उम्र में, महिलाओं के लिए टीवीएस वन-मेक रेस चैम्पियनशिप में अपनी शुरुआत की।
डॉ. नेहारिका यादव डॉ. नेहारिका यादव पेशे से एक दंत चिकित्सक और जुनून से बाइकर हैं। 2015 'भारत की सबसे तेज महिला सुपर बाइकर' का खिताब मिला।
रोशनी शर्मा 26 साल की उम्र में, रोशनी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक अकेले बाइक की सवारी की और भारत की पहली महिला बाइकर बन गई।