Red Section Separator

कल का मौसम 19 अक्टूबर 2024

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-भारत में इस वक्त मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी हल्की-हल्की ठंड तो कभी तेज धूप गर्मी का अहसास करवा रही है। 

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में तापमान अगले कुछ दिनों तक स्थिर रहेगा। अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18-19 डिग्री के आसपास रहेगा। 

दक्षिण भारत में 4-5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, कल से 23 अक्टूबर तक तापमान में बड़ी गिरावट नहीं होगी। इस दौरान आसमान साफ रहेगा। 

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 18 से 19 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। 3 दिन पहले तापमान कम होकर 16 डिग्री तक पहुंच गया था।

वहीं कल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज मिला जुला रहेगा।

आज और कल यानी शनिवार के लिए मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में 4-5 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। अगले एक हफ्ते तक देश के अन्य भाग में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। 

मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए तामिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था और पूर्वोत्तर भारत सिक्किम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भी हल्की बारिश की संभावना जताई थी।