Red Section Separator
टमाटर हुआ सस्ता
मानसून की बारिश ने मुश्किलों को बढ़ा दिया है। महंगाई सता रही है। टमाटर के भाव पिछले कुछ दिनों में दोगुने से तिगुने हो गए हैं।
कुछ जगहों पर तो टमाटर के भाव 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। इसी बीच तमिलनाडु ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है।
तमिलनाडु में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए टमाटर फार्म फ्रेश आउटलेट्स (FFO) पर बेचा जाएगा।
एफएफओ में टमाटर 68 रुपए प्रति किलो बिकेगा।
एफएफओ में टमाटर को 60 रुपए प्रति किलोग्राम बेचने पर भी कदम उठाए जा रहे हैं।
बता दें कि टमाटर की कीमतें 100 रुपए हो गई हैं। कई जगह ये 100 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है।
हर साल टमाटर की फसल के समय टमाटर सस्ता हो जाता है और जैसे ही बरसात शुरू होती है तो टमाटर की फसल खत्म हो जाती है।
होल सेल में टमाटर 70 से 80 रुपये और रिटेल में 100 रुपये किलो बिक रहा है।
Click Here