Red Section Separator
आज का
इतिहास
2018 में आज ही के दिन भारत ने चौथी बार अंडर-19 क्रिक्रेट वर्ल्ड कप जीता था।
1999 में 3 फरवरी के दिन ही विश्व आर्थिक मंच की 29 वीं वार्षिक बैठक का स्विजरलैंड के दावोस में समापन हुआ था।
1999 में आज ही के दिन भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर में डेमोक्रेटिक जनता दल का पुनरुद्धार हुआ था।
1972 में आज ही के दिन जापान के सप्पारो में एशिया में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन किया गया था।
1970 में 3 फरवरी के दिन ही भारत के पहले और दुनिया के सबसे बड़े कोयला आधारित उर्वरक संयंत्र की तलचर में आधारशिला रखी गई थी।
1969 में आज ही के दिन रूस का चालक रहित अंतरिक्ष यान लूना 9 चंद्रमा पर पहली बार पूरी तरह कंट्रोल में रहते हुए उतरा था।
1954 में आज ही के दिन प्रयाग में हुए कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में लगभग 500 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।
1942 में आज ही के दिन जावा पर पहला जापानी हवाई हमला हुआ था
1916 में 3 फरवरी को ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी।
See more