2010 में आज ही के दिन जयपुर घराने की कथक नृत्यागंना प्रेरणा श्रीमाली को 2009 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया था।
2003 में आज ही के दिन “एरियन 4” राकेट से दूरसंचार उपग्रह ‘इंटलसैट’ अंतरिक्ष में छोड़ा गया था।
1999 में आज ही के दिन परमाणु अस्त्र पर रोक लगाने के उद्देश्य से मिस्र में निगरानी केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की गई थी।
1967 में 15 फरवरी के दिन ही भारत में चौथी लोकसभा के लिए चुनाव हुए थे।