2009 में आज ही के दिन नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए टोही यान भेजा था।
2003 में आज ही के दिन गूगल ने इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को लांच किया था।
2001 में 18 जून के दिन ही तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के ख़िलाफ़ लादेन का फ़तवा रद्द किया था।
1991 में 18 जून के दिन ही कोई पूर्ण बहुमत न होने के बावजूद कांग्रेस लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी।
1987 में आज ही के दिन एम.एस.स्वामीनाथन को पहला विश्व खाद्य पुरस्कार मिला था।
1980 में 18 जून के दिन शकुंतला देवी ने दो 13 डिजिट के नंबरों का गुणा किया और 28 सेकंड्स में सही उत्तर दे दिया था।
1956 में 18 जून के दिन ही हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम पारित हुआ था।
1940 में 18 जून के दिन ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना हुई थी।
1899 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी, गांधीवादी चिन्तक और प्रसिद्ध लेखक दादा धर्माधिकारी का जन्म मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हुआ था।
2005 में आज ही के दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट बल्लेबाज मुश्ताक अली का निधन हुआ था।