Red Section Separator

आज का  इतिहास

1340: इंग्लैंड और फ्रांस ने निरस्त्रीकरण संधि पर हस्ताक्षर किये।

1654: इंग्लैंड और डेनमार्क ने व्यापार संधि पर हस्ताक्षर किये।

1846ः अमेरिकी सेना ने मेक्सिको के मोंटेरी पर कब्जा किया।

1897ः ब्रिटेन में पहली बस सेवा की शुरुआत हुई।

1911ः फ्रांसीसी युद्धपोत लिब्रीटे में टूलॉन हार्बर पर विस्फाेट से 285 लाेगों की मौत।

1914: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल का जन्म हुआ।

1916: प्रसिद्ध भारतीय विचारक, दार्शनिक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म हुआ।

1920:प्रोफेसर सतीश धवन का जन्म हुआ।

1939ः प्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्म निर्माता-निर्देशक फिरोज खान का जन्म।

1974: अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।